सरकारी स्कूल के छात्रों के बीच खूनी संघर्ष, 7वीं के छात्र ने किया ब्लेड से हमला

कोरबा। शहर में सरकारी स्कूल के छात्रों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने दूसरे छात्र पर धारदार ब्लेड से गले और चेहरे पर हमला किया। हमले में छात्र बुरी तरह से घायल हो गया। हमला करने वाला छात्र वारदात को अंजाम देकर जंगल की ओर भाग गया। हैरानी की बात है कि स्कूल प्रबंधन घटना से अनजान रहा।
जानकारी के अनुसार, स्कूल में छुट्टी के दौरान बच्चे स्कूल से बाहर बांसबाड़ी नर्सरी में गए हुए थे। जहां पीड़ित छात्र भी अपने दोस्तों के साथ पहुंचा था। इस बीच हमला करने वाला छात्र मौजूद था। इस दौरान दोनों छात्र में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई, यह विवाद इतना बढ़ा कि एक छात्र ने दूसरे पर ब्लेड से चेहरे और गले पर हमला कर दिया।
घटना के बाद अन्य छात्रों ने स्कूल में आकर शिक्षकों को इसकी जानकारी दी। टीचर घायल छात्र को लेकर अस्पताल पहुंचे। वहीं इस पूरे मामले की जानकारी मानिकपुर पुलिस चौकी को दी गई। फिलहाल घायल छात्र का इलाज अस्पताल में जारी है।
