ChhattisgarhCrime

प्रेमी के हाथों पत्नी ने कराया पति का क़त्ल, गिरफ्तार

Share

कोण्डागांव। छत्तसीगढ़ में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के हाथों अपने पति का क़त्ल करवा दिया है। हालाँकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, 30 जून को ग्राम मगेदा के जंगल में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर थाना माकड़ी में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। शव के पास से मिली अस्पताल पर्ची से मृतक की पहचान हुई। जांच में सामने आया कि मृतक धर्मवीर की पत्नी रवीना नागरची का विजय विदेश मरकाम नाम के शख्स के साथ अवैध संबंध है।
मामले में आरोपी ओडिशा के जिला नवरंगपुर निवासी विजय विदेश मरकाम , ग्राम कंडेतरा, थाना कुदई और हाल निवासी ग्राम कुकरेल, थाना केरेगांव, जिला धमतरी रवीना गागरची उर्फ नागरची (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया है मामले में पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल, एसडीओपी रूपेश कुमार, सायबर सेल और थाना माकड़ी की टीम शामिल रही

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button