ChhattisgarhCrime
नशे में धुत युवक युवतियों ने की थी पुलिसकर्मियों से बदसलूकी, FIR दर्ज

कोरबा। शहर में एक सप्ताह पहले हुई घटना के बाद मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। दरअसल देर रात शहर के ट्रांसपोर्टनगर स्थित पाम मॉल के बाहर नशे में धुत युवक और युवती ने पुलिस के साथ हुज्जतबाजी और बदसलूकी की थी। इसी मामले में पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि युवक और युवती ओएनसी बार से शराब पीकर बाहर निकले थे। इसी दौरान युवकों के बीच आपसी मारपीट होने लगी। मारपीट की सूचना पर सीएसईबी चौकी में पदस्थ हवलदार धनंजय सिंह नेटी और सिटी कोतवाली की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची।
जब पुलिस ने मामला शांत कराने की कोशिश की तभी पुलिसकर्मियों से नशे धुत युवक युवतियों ने बहसबाजी और गाली-गलौज की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने की धारा के तहत केस दर्ज किया है ।
