
पटना । बिहार में आरोपियों के हौसले बुलंद हैं ।दरअसल रामकृष्ण नगर थाना स्थान के पूर्वी आशोचक इलाके में एक किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान विक्रम कुमार झा के रूप में हुई है, जो ‘त्रिशा मिनी मार्ट’ नामक किराना दुकान चला रहे थे। जानकारी के मुताबिक, विक्रम झा अपने किराए के मकान के नीचे दुकान चलाते थे। कल की रात्रि करीब 10:30 बजे तीन बाइक में सवार अपराधी आए उन्हें गोली मारकर चला गया । गोली लगने के बाद जख्मी अवस्था में उन्हें एनएमसीएच(NMCH ) अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा ने की वह अब नहीं रहे उन्हे मृत घोषित कर दिया।
