न कोई नियम कानून न कोई सिस्टम, बिना मान्यता वाले स्कूल में करीब 80 बच्चों का एडमिशन

कवर्धा। जिले में इन दिनों न कोई नियम कानून चल रहे है और न ही कोई सिस्टम।
जी हां जिले में शिक्षा विभाग पूरी तरफ चौपट हो चुकी है। तभी तो जिले में बिना मान्यता के ही स्कूल का संचालन किया जा रहा है। यहां अधिकारी की जानकारी में होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। कवर्धा विकासखंड के ग्राम बारदी में इनोवेशन पब्लिक स्कूल का संचालन बिना मान्यता के किया जा रहा है यहां अब तक करीब 80 बच्चों का एडमिशन तक किया का चुका है। जबकि मान्यता लेने के बाद ही स्कूल खोलने की अनुमति दिया जाता है, लेकिन अब तक बिना अनुमति के ही स्कूल का संचालन किया जा रहा है
खुद का बिल्डिंग नहीं
बारदी में संचालित स्कूल के संचालक के पास स्वयं का बिल्डिंग भी नहीं है किराए के भवन में स्कूल का संचालन किया जा रहा है। जबकि स्कूल में बच्चों के बैठने तक के लिए पर्याप्त रूम तक नहीं है, ऐसे में बिना मान्यता व अव्यवस्था के बीच स्कूल का संचालन करने वाले पर शिक्षा विभाग कोई कार्रवाई नही कर रही है। अधिकारियों की अनदेखी के कारण बच्चों का भविष्य खराब होने जा रहा है।
