Chhattisgarh
संतोष पांडेय ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को शुरू करने का किया ऐलान , यात्रियों को मिलेगी राहत

डोंगरगढ़ । सांसद संतोष पांडेय ने इसे यात्रियों के लिए सुखद समाचार सुनाते हुए कहा कि कवीड19 की वजह से इन लोकल ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों को रोजाना आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
दैनिक यात्रियों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लिए यह राहत की खबर है। कोविड19 में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोकल मेमू और डेमू पैसेंजर ट्रेनों के संचालन को बंद की गई थी, लेकिन यह अब फिर से शुरू होने जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 15 जुलाई से इन ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से बहाल करने का निर्णय लिया है, जिससे दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, कटंगी, रायपुर, डोंगरगढ़ और बालाघाट समेत छोटे-बड़े स्टेशनों पर यात्रा करने वालों को काफी सहूलियत मिलेगी।
