Politics

कल को नीतीश बना सकते हैं नई सरकार !

Share

Bihar Politics: बिहार में सियासी उठापटक का पटाक्षेप रविवार को हो सकता है और सीएम नीतीश कुमार महागठबंधन से रिश्ता तोड़ने का औपचारिक ऐलान कर बीजेपी के साथ एनडीए की सरकार की अगुवाई कर सकते हैं. सूत्रों के मुबातिक करीब 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हो सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक रविवार सुबह 10 जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक है. उसके बाद सीएम हाउस में ही एनडीए विधानमंडल दल की बैठक होगी. बैठक के बाद नीतीश राजभवन जाकर इस्तीफा देंगे और साथ ही एनडीए विधायकों के समर्थन वाला लेटर देंगे. फिर 4 बजे शपथ ग्रहण होगा.

इससे पहले बिहार के पटना में आरजेडी की बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री और पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि आरजेडी विधायकों और नेताओं से तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आदरणीय थे और हैं. कई चीजें उनके यानी नीतीश कुमार के नियंत्रण में नहीं हैं.

‘महागठबंधन’ में राजद के सहयोगी दलों ने हमेशा मुख्यमंत्री का सम्मान किया है. उन्होने कहा हैकि मुख्यमंत्री नीतीश जब तेजस्वी के साथ मंच पर बैठते थे और पूछते थे, ”2005 से पहले बिहार में क्या था?” मैंने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी… अब और भी लोग हमारे साथ हैं. जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया, चाहे वह नौकरी हो, जाति जनगणना हो, आरक्षण बढ़ाना आदि। ‘बिहार में अभी खेल होना बाकी है’

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button