ChhattisgarhCrime

सराफा व्यापारियों को चूना लगाने वाला गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

Share

भिलाई। ज्वैलरी दुकानों में सराफा व्यापारियों को नकली सोना-चांदी देकर चूना लगाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला और वह अपना नाम बदलकर अपने पास रखे नकली सोने-चांदी के टॉप्स और सिक्के देकर ज्वेलरी दुकान से 10 ग्राम सोने की अंगूठी और 5-5 ग्राम चादी का सिक्का लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक 10 ग्राम का चांदी का सिक्का एवं एक 05 ग्राम का चांदी का सिक्का बरामद किया है.
दुर्ग के गंजपारा निवासी जवाहर मार्केट स्थित सहेली अलंकरण के संचालक मनोज जैन एवं भिलाई के न्यू अभिषेक ज्वेलर्स के संचालक पवन कुमार सोनी ने छावनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि उनके दुकान से राजेश पाठक नाम का व्यक्ति अपने पास रखे नकली सोना देकर एक सोने का अंगुठी एवं चांदी का सिक्का 10 ग्राम का ले गया। न्यू अभिषेक ज्वेलर्स सरकुलर मार्केट भिलाई में एक सोने का अंगूठी एवं 05-05 ग्राम का दो चांदी के सिक्का के बदले में अपने पास रखे नकली सोने का टाप्स एक-एक जोड़ी देकर धोखाधडी कर लिया है। जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा और पूछताछ की। उसने अपना नाम नरेन्द्र नंदलाल महेश्वरी को छिपाकर ज्वेलरी दुकान में अपना नाम राजेश पाठक बताया था। एक सोने का अंगूठी एवं 05-05 ग्राम के दो चांदी के सिक्का के बदले में उसने अपने पास रखे नकली सोने का टाप्स देकर धोखाधडी करना स्वीकार किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button