सीएम को ज्ञापन सौंपने जारहे पूर्व मंत्री भगत को लिया हिरासत में

अंबिकापुर। किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहे पूर्व मंत्री अमरजीत भगत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलेश्वरपुर थाने में हंगामा मचाया। भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन अमरजीत भगत अपने समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए थे, लेकिन पुलिस उन्हें शिविर स्थल पहुंचने से पहले ही रोक दिया और कमलेश्वरपुर थाने ले गई। इसके बाद इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में नारेबाजी कर प्रशासनिक रवैये पर नाराजगी जताई।
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को पहले से सूचना थी कि किसानों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगा। क्षेत्र में खाद और बीज की कमी है। खाद-बीज नहीं रहने से किसान परेशान हैं। मैनपाट में यहां पर आलू और टाऊ की खेती करते हैं। इसी समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए हमारा प्रतिनिधिमंडल निकला था। लेकिन हमें रोककर थाने लाया गया है। अमरजीत भगत ने कहा कि हम तो मुख्यमंत्री से भेंट कर ज्ञापन सौंप कर उनसे चर्चा करना चाहते थे।
