ChhattisgarhMiscellaneous

नॉन इंटरलॉकिंग के चलते प्रदेश से गुजरने वाली 16 ट्रेनें रद्द, पढ़े पूरी खबर

Share

बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे जोन के चक्रधरपुर मंडल के झारसुगड़ा यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं, कई गाड़ियां बदले हुए रूट से चलाई जाएंगी, जबकि कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इससे बंगाल, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

रेल प्रशासन ने बताया कि यार्ड के आधुनिकीकरण के लिए 24 दिनों तक कार्य किया जाएगा, जिसके चलते यात्री ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इसके साथ ही दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत गामहारीया जंक्शन-आदित्यपुर सेक्शन में रेल ट्रैक के आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें ट्रैक रीलेइंग ट्रेन मशीन (TRT मशीन) से ट्रैक अपग्रेडेशन किया जाएगा, जो 15 जुलाई से 4 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

23, 25, 27, 29, 31 अगस्त और 8 सितंबर को गाड़ी संख्या 18477 पुरी–योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस व्हाया कटक, सम्बलपुर सिटी, झारसुगड़ा रोड, ईब होकर चलेगी।
26, 28, 30 अगस्त और 1, 8, 9 सितंबर को गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस व्हाया ईब, झारसुगड़ा रोड, सम्बलपुर सिटी और कटक होकर चलेगी।

बीच में रद्द होने वाली गाड़ियां

23, 25 अगस्त से 1, 8 और 9 सितंबर तक आरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 13288 आरा- दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राउरकेला और दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
24, 26 अगस्त से 2, 9 और 10 सितंबर को दुर्ग से आरा के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग–आरा एक्सप्रेस दुर्ग और राउरकेला के बीच रद्द रहेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button