ChhattisgarhCrime
जिम में लगी आग से सभी उपकरण जलकर खाक, शॉर्ट सर्किट की आशंका

रायपुर। तेलीबांधा तालाब के सामने स्थित गोल्ड जिम में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटों को देखकर आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में जिम के अंदर रखे उपकरण जलकर खाक हो गए।
वहीं आग पर काबू पाए जाने के बाद तेलीबांधा पुलिस ने आगजनी की घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा हैं कि, शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।
