ChhattisgarhMiscellaneous

छात्रों की शिक्षक की मांग पर डीईओ ने धमकाया, 1300 पद हैं रिक्त

Share

बलौदाबाजार-भाटापारा। कसडोल विकासखंड के टुंड्रा स्कूल के छात्र जिला मुख्यालय पहुंचे हैं। बच्चे डीईओ कार्यालय पहुंचकर शिक्षक की मांग की। उन्होंने कहा कि डीईओ ने उन्हें धमकाया और कहा कि वो कुछ नहीं करेंगे, जो करना है कर लो। बच्चों ने शिक्षक की मांग पूरी नहीं होने पर स्कूल में तालाबंदी की चेतावनी दी है।
शिक्षकों कमी के कारण स्कूल में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्रों का आरोप है कि पिछले सप्ताह जब उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में धरना दिया था, तब उन्हें शिक्षक की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अब तक शिक्षक की व्यवस्था नहीं हो पाई है। जब वे दोबारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे तो डीईओ हिमांशु भारतीय ने उन्हें अपने केबिन में धमकाया। छात्रों से बदतमीजी की। जब तक विषय विशेषज्ञ शिक्षक नहीं मिलेंगे तक वे लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाते रहेंगे। गौरतलब है कि बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 1300 शिक्षक के पद खाली हैं। इनमें 600 से अधिक व्याख्याता के पोस्ट हैं। शिक्षक की मांग को लेकर आज कसडोल विकासखंड के दूरस्थ गांव टुंड्रा स्कूल के छात्र एक बार फिर जिला मुख्यालय पहुंचे। इस बार वे सीधे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और शिक्षक की मांग की।
इसी तरह पलारी विकासखंड के ग्राम साहड़ा स्कूल के बच्चे भी शिक्षकों की कमी और जर्जर सड़क से आक्रोशित हैं। छात्रों ने आज गिधपुरी-पलारी मार्ग पर चक्काजाम कर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया। इस सम्बन्ध में बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है. इसके लिए जनभागीदारी समिति का भी सहयोग लेने के निर्देश दिए गए हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी ने टुंड्रा के माध्यमिक स्कूल की शिक्षिका को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी को पढ़ाने का आदेश जारी किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button