पटना। आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए नीतीश कुमार ने एक बड़ा फैसला लिया हैं। सरकार ने महिलाओं और युवाओं के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों में बिहार की मूल निवासी महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया है। यह आरक्षण सभी सरकारी सेवाओं में लागू होगा और सीधी नियुक्तियों पर भी प्रभावी होगा। इसके साथ ही, युवाओं के लिए बिहार युवा आयोग के गठन की घोषणा की गई है।
