फिर एक बार सुर्ख़ियों पर यह होटल, जानिए क्यों बदला गया नाम

उत्तर प्रदेश। यूपी में नेम प्लेट विवाद के बाद ‘संगम होटल’ के मालिक सलीम ने बीते साल ही अपने होटल का नाम बदलकर ‘सलीम शुद्ध भोजनालय’ रख दिया था। लेकिन फिर एक बार कांवड़ यात्रा से ठीक पहले यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में इन दिनों नेम प्लेट को लेकर खासा हंगामा हुआ है। इसको लेकर सूबे की सियासत में भी घमासान मचा हुआ है। दरअसल, यशवीर महाराज नाम के हिंदूवादी नेता ने यह ऐलान किया है कि कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों, ढाबों आदि पर उसके मालिक की असली पहचान लिखी होनी चाहिए ताकि गैर धर्म का व्यक्ति दूसरे नाम से दुकान नहीं चला पाएगा। इन सबके बीच अब एक मुस्लिम ढाबा संचालक का बयान चर्चा में है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर स्थित योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज ने 2024 में भी दुकानों पर नेम प्लेट का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद शासन ने नेम प्लेट को अनिवार्य कर दिया था। लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। उस दौरान कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाला ‘संगम होटल’ खास चर्चाओं मे रहा था क्योंकि इस होटल को सलीम नाम का शख्स चल रहा था।
