ChhattisgarhMiscellaneous
बगान नाला पार करने के दौरान युवक बहा

सक्ती। बगान नाला पार करने के दौरान एक युवक बह गया। युवक का नाम सुलचैन वारम बताया जा रहा है। इस घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ व पुलिस की टीम खोजबीन में जुटी है। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र के अंडा गांव की है।
लगातार हो रही बारिश से बगान नाला उफान पर है और इसका बहाव तेज होने के बावजूद युवक नाला पार कर रहा था।
