ChhattisgarhCrime

आमाडुला बांध के पास युवक की लाश मिली

Share

बालोद। आमाडुला बांध के पास एक 22 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान चिहरो निवासी प्रीत राम गोटा पिता हीरा राम गोटा के रूप में हुई है। युवक के चेहरे और शरीर पर चोट के कई निशान मिले है। घटना के बाद मौके पर पहुंची डौंडी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक प्रीत राम के परिजनों के अनुसार, वह सोमवार दोपहर 3 बजे घर पर मोबाइल छोड़कर दोस्तों के साथ मछली पकड़ने निकला था। जब वह देर रात तक नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद शनिवार सुबह आमाडुला बांध किनारे मंशा राम मंडावी के खेत में उसका शव मिला। घटना स्थल पर तीन जोड़ी चप्पलें भी पड़ी मिली हैं हैं।
गौरतलब है कि घटना की सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button