
नई दिल्ली। शहर के चाणक्यपुरी इलाके में लूट की वारदात सामने आयी है। दरअसल नई दिल्ली स्थित अशोका होटल में मौजूद एक लग्जरी कार शोरूम के मैनेजर अनिल को नई दिल्ली इलाके में रोककर खुद को ईडी अधिकारी बताकर बंधक बनाने और 30 लाख की लूटने का मामला सामने आया है। हालाँकि पूरा मामला 20 जून का है, जब अनिल होटल में कार शोरूम से शिफ्ट ओवर होने के बाद घर जा रहा था, तभी रास्ते मे उनकी गाड़ी को रोका गया। गाड़ी की डिग्गी में बैग में 30 लाख रुपए कैश था उसको लेकर आरोपी फरार हो गए।
