ChhattisgarhCrime 
 पब में बवाल करने के बाद नशे में धुत लड़के और लड़कियों ने किया सड़क पर तमाशा

कोरबा। जिले के पॉम मॉल स्थित एक पब में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई है। दरअसल शराब के नशे में धुत लड़के और लड़कियों ने पहले क्लब के अंदर बवाल किया बाद में सड़क पर भी हंगामा मचा दिया।
लोगो के अनुसार, पब के अंदर विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज और हाथापाई के बाद दोनों गुट बाहर निकल आए। सड़क पर भी मारपीट का सिलसिला जारी रहा। आसपास के लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी, तो मौके पर सीएसईबी पुलिस चौकी की टीम पहुंची।
 
  
 





