ChhattisgarhPolitics
सभा के बीच नारे लगाने पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर भड़के खरगे, बोले चुप बैठो

रायपुर। कांग्रेस के ‘किसान-जवान-संविधान’ जनसभा को संबोधित करने के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे NSUI कार्यकर्ताओं से नाराज हुए. उद्बोधन के बीच कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की तो खरगे ने मंच से कहा, चुप बैठो, चुनाव में जोश दिखाना।
उत्साहित NSUI कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के उद्बोधन के दौरान भी खलल डाला, जिस पर महंत ने NSUI कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई। सभा के दौरान प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने उठकर कार्यकर्ताओं को हिदायत दी। पीसीसी चीफ दीपक बैज कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश करते रहे। कांग्रेस की अंतर्कलह नजर आई। राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे के आगमन पर स्वागत के लिए विधायक देवेंद्र यादव पूर्व विधायक विकास उपाध्याय से माइक छीनते नजर आए।
