ChhattisgarhMiscellaneous
कोयला लदा ट्रक बहा, ड्राइवर को जेसीबी की मदद से बचाया

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। तेज बहाव में पुल पार करते समय कोयले से भरा ट्रक नीचे जा गिरा। कोयला पानी में बह गया। ड्राइवर को जस्बजेसीबी की मदद से बाहर निकला गया । इस घटना का वीडियो आया है। पिछले 4 5 दिनों से बिलासपुर संभाग में भारी बारिश हो रही। इसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बिलासपुर से जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण चल रहा है। इस बन रही सड़क पर मझवानी गांव के पास पुल के ऊपर से पानी बह रहा। इसी पुल को बिलासपुर की तरफ से आ रहे कोयला लोड ट्रक का ड्राइवर पार कर रहा था। तेज बहाव के कारण ट्रक पुल के नीचे गिर गया। इस घटना का वीडियो बस के सहायक ने अपने मोबाइल से बनाया है।
