NationalPolitics

एलजेपी बिहार के 243 सीटों से लड़ेगी चुनाव, चिराग ने किया एलान

Share

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सभी नेता अब चुनाव प्रचार में भी जुटने लगे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और सांसद चिराग पासवान आज छपरा पहुंचे। छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। छपरा में चिराग पासवान ने कहा, ‘जब मैं यह कहता हूं कि चिराग पासवान चुनाव लड़ेगा, तो फिर मैं यह भी कहता हूं कि हर 243 सीट पर चिराग पासवान बनाकर चुनाव लड़ूंगा।
उन्होंने कहा कि वो इस बार बिहार विधानसभा के चुनाव सभी सीटों पर लड़ेंगे। इससे सियासी गलियारों में चर्चा होने लगी है कि क्या चिराग पासवान बीजेपी और जेडीयू की सीट शेयरिंग के फार्मूले में शामिल नहीं होंगे क्या? वह बीजेपी और जेडीयू से अलग होकर सभी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं क्या? इन सभी बातों पर भी चर्चाएं होने लगी हैं। जनसभा में कहा कि वह ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के लिए अपनी जान की बाजी लगा देंगे। उन्होंने कहा कि बहुत समय से यह अफवाह फैलाई जा रही है कि आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा। जब तक रामविलास पासवान का बेटा चिराग पासवान जिंदा है। तब तक दुनिया की कोई ताकत आरक्षण को खत्म नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बाहर जाते हैं, अपने रोजी-रोटी के लिए हम चाहते हैं कि बिहार में ऐसी सरकार बने जो बिहार से बाहर जाने वाले लोग अपने घर, अपने शहर और अपने प्रखंड में रोजगार प्राप्त करें।
चिराग पासवान ने कहा कि साल 2023 में गठबंधन की सरकार थी, जिसमें उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री राजद से थे। उस समय डोमिसाइल नीति को लाने का ख्याल क्यों नहीं उठाया गया? जबकि हमने इसकी मांग की थी। उन्होंने कहा कि हमें बार-बार बिहार आने से रोका जाता है। मैं आपसे कहता हूं मैं बिहार में विधानसभा का सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा। हर सीट पर चिराग पासवान बनकर लड़ूंगा।
चिराग पासवान ने कहा कि कुछ लोग यह चाहते हैं कि वह बिहार ना आए और केंद्र की ही राजनीति करें लेकिन मैं बिहार में सक्रिय राजनीति में आ रहा हूं। इसके साथ ही उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध पर राज्य सरकार पर हमला बोला।
चिराग पासवान ने कहा कि हम सुशासन की सरकार के साथ हैं। अगर सुशासन की सरकार में इस तरह की वारदातें हत्या की होती है। इस तरह की वारदातें नहीं रोक पा रहे हैं इसका हम खुलकर विरोध करते हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button