कांग्रेस का किसान, जवान, संविधान सभा कल, खड़गे होंगे शामिल

रायपुर। राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में 7 जुलाई को होने वाले किसान, जवान, संविधान सभा की तैयारी जारी है। आयोजन में कहीं कोई कमी न रहे जाए, इसकी तस्कीद करने आज कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सभा स्थल पहुंचे।
लंबे अंतराल के बाद हो रहे कांग्रेस के इस आयोजन के लिए मौसम सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है, जिसे लेकर सचिन पायलट ने सभा स्थल पर ही पदाधिकारियों और नेताओं से चर्चा की। इसके साथ ही अव्यवस्था से बचने पुलिस अधिकारियों से भी बातचीत की। सचिन पायलट ने सभा को लेकर कहा कि कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। बारिश चुनौती है, लेकिन खड़गे जी और राहुल जी का संदेश जनता तक जरूर पहुंचेगा। बैठक को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस कैसे चलेगी और आगे की क्या रणनीति होगी यह तय होगा। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था किसी से संभल नहीं रही है, और छत्तीसगढ़ की लीडरशिप में खींचतान है। जिस उद्देश्य से जनता ने बीजेपी को चुना वो उस पर खरी नहीं उतर रही है।
