बैजनाथ धाम के यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन

रायपुर। रेलवे ने बैजनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को राहत दी है। भारतीय रेलवे ने दुर्ग से पटना तक एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे बैजनाथ धाम जाने वालों को स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी। रेलवे ने पहले भी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। वह भी सिर्फ दुर्ग से 06, 13, 20, एवं 27 जुलाई को उपलब्ध थी। अब नए नंबर से इन दोनों स्टेशनों के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन दुर्ग से 07, 14, 21 एवं 28 जुलाई को छूटेगी। वापसी में नई स्पेशल ट्रेन 08, 15, 22 एवं 29 जुलाई को छूटेगी, जबकि पहले से घोषित ट्रेन 07, 14, 21, एवं 28 जुलाई को पटना से रवाना होगी।
इन दोनों स्पेशल ट्रेनों में 1008 कन्फर्म बर्थ की सुविधा मिलेगी। दुर्ग और पटना के बीच चलने वाली एक और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 08797 नंबर के साथ प्रत्येक सोमवार को दुर्ग से रवाना होगी। वापसी में 08798 नंबर से ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को छूटेगी। इस ट्रेन में दो एसी-श्री, 13 स्लीपर, 4 सामान्य, 2 एलआरडी सहित 21 कोच जुड़ेंगे, जिससे यात्रियों को 1008 कंफर्म बर्थ की सुविधा मिलेगी।
