अब फरार तोमर बंधुओं की सम्पति कुर्क करने की तैयारी में पुलिस

रायपुर। फरार हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर के खिलाफ कोर्ट ने दोनों आरोपियों की गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया है। अब उनकी संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी में है। वीरेन्द्र और रोहित तोमर, उनके रिश्तेदारों और सहयोगियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धमकी और अवैध वसूली से जुड़े पांच अलग-अलग मामले दर्ज हैं। आरोपी रोहित तोमर पर मारपीट का भी केस चल रहा है।
जांच में बरामद किए गए ज्वेलरी और नकदी को आयकर विभाग को सौंपा दिया गया है। प्रॉपर्टी के दस्तावेजों की भी जांच जारी है। भाठागांव स्थित 5000 वर्गफीट में बना ‘साई विला’ आरोपी वीरेन्द्र सिंह तोमर की पत्नी के नाम पर दर्ज है। अभनपुर, भनपुरी समेत अन्य स्थानों पर वीरेन्द्र और रोहित के नाम पर जमीनों के दस्तावेज भी सामने आए हैं। पुलिस अब इनकी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है । फरार आरोपियों के मददगारों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।.
