स्कूल में ताला बंदी के बाद प्रिंसिपल को हटाया

गरियाबंद। छुरा के अकलवारा हायर सेकंडरी स्कूल के प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाते हुए छात्राओं ने आज स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया। छात्राओं और उनके पालकों का आरोप है कि प्रिंसिपल ने न सिर्फ कई छात्रों को जानबूझकर फेल कर दिया बल्कि छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार भी की है।
प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं ने बताया कि शिकायत के बाद डीईओ गरियाबंद द्वारा जांच कमेटी गठित की गई थी, जिसमें आरोपों की पुष्टि भी हो गई। इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
इसकी सूचना मिलते ही बीईओ के एल मतावले मौके पर पहुंचे और अभिभावकों व छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। बीईओ मतावले ने बताया कि “जांच की रिपोर्ट उच्च कार्यालय को भेजी गई है और आरोपों की पुष्टि हुई है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उचित कार्रवाई की जाएगी। डीईओ ए.के. सारस्वत ने कहा कि आरोपी प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। पहली जांच में उनके द्वारा सहयोग नहीं किया गया था। इसलिए दोबारा जांच के आदेश दिए गए हैं, जो सोमवार तक पूरी होगी. उसके बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

