
दिल्ली के करोलबाग इलाके में बीती रात एक मॉल में लगी आग पर अब काबू पा लिया गया है। आग शुक्रवार शाम 6 बजकर 44 मिनट पर लगी थी और दिल्ली फायर सर्विस को इसकी सूचना दी गई थी। आग पर काबू पाने में करीब 12 घंटे का समय लगा।
दिल्ली के क़रोल बाग में स्थित विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार शाम लगी आग को क़रीब 12 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है. दमकल विभाग की छहगाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल रहे. हालांकि, इस हादसे में एक शख्स की जान चली गई और लाखों का माल जलकर ख़ाक हो गया
दिल्ली पुलिस के अनुसार, एक शख्स जो कि लिफ्ट में फंसा था और जिसे बाद में निकालकर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था उसकी मौत हो गई. शुक्रवार शाम छह बजकर 44 मिनट पर फायर ब्रिगेड को आग की सूचना मिली थी
आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरे चार मंजिला मॉल में फैल गई. मॉल में कपड़े, ग्रोसरी का सामान और जूते-चप्पल जैसी चीजें थीं, जिनमें आग तेजी से फैलती है. आग बुझाने के बाद अब कूलिंग का काम जारी है ताकि दोबारा आग न भड़के.
