ChhattisgarhMiscellaneous
सड़क में जलप्रपात जैसा नजारा, फोटो खींचने उमड़े भीड़

रायपुर। प्रदेश में बारिश का मौसम है चारों तरफ कही ज्यादा तो कहीं कम बारिश हो रही है। इस मौसम में रिंग रोड नंबर वन पर बस्तर के चित्रकोट जलप्रपात जैसा नजारा देखने को मिला, जहां पानी की बौछार के साथ युवा फोटो खींचने के लिए उमड़ पड़े।
दरअसल, रायपुर रिंग रोड नंबर 1 पर शहर में पानी सप्लाई के लिए लगा मेन पाइप लाइन फट गया, जिसकी वजह से पाइप से पानी किसी झरने की तरह बह रहा था। एक ओर पाइप लाइन फटने से जहां लाखों लीटर पानी बर्बाद हुआ, वहीं दूसरी ओर पानी के तेज बहाव के कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही थम सी गई थी। घंटे भर पानी बहने के बाद निगम की आँख खुली और पानी सप्लाई को बंद किया गया। इस संबंध में निगम आयुक्त ने बताया कि मेन लाइन की मरम्मत के काम में तीन से चार घंटे लग जाएंगे, इसके बाद पानी की आपूर्ति शुरू होगी।
