ChhattisgarhCrime
ट्रक से सौ बोरी पान मसाला और बीस बोरी च्युइंग तंबाकू जब्त

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस ने एक ट्रक से सौ बोरी पान मसाला और बीस बोरी तंबाकू उत्पाद जब्त किया है। पान मसाला राजनिवास ब्रांड का था, जिसे दिल्ली से प्रदेश के रास्ते कटक, ओडिशा ले जाया जा रहा था। पुलिस ने थाना कुकदूर क्षेत्र में ट्रक को रोककर जांच की, जिसमें 100 बोरी पान मसाला और 20 बोरी च्युइंग तंबाकू बरामद किया गया। ट्रक दिल्ली-पंजाब-आसाम रोड लाइंस का है। चालक उत्तर प्रदेश के एटा निवासी सुरजीत सिंह है।
चालक पान मसाला और तंबाकू उत्पाद से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इसके बाद पुलिस ने वाहन को थाने में खड़ा कर मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।
