ChhattisgarhMiscellaneous

बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में मचा हंगामा, पढ़े पूरी खबर

Share

डोंगरगढ़। पूर्व अध्यक्ष नारायण अग्रवाल और पूर्व मंत्री नवनीत तिवारी सदस्यता बहाली का कोर्ट आदेश लेकर बीती रात मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के छिरपानी में कार्यालय पहुँचने पर हंगामा की स्थिति बन गई। ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया।
पूर्व अध्यक्ष नारायण अग्रवाल का कहना है कि पंजीयक ने उनकी सदस्यता बहाल करने का आदेश दिया है, ऐसे में ट्रस्ट को उनका आवेदन स्वीकार करना चाहिए। उनका आरोप है कि कोर्ट आदेश के बावजूद उन्हें ट्रस्ट कार्यालय में प्रवेश से रोका गया और आवेदन लेने से मना कर दिया गया, जो अवमानना की श्रेणी में आता है।
ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि यह वर्तमान ट्रस्ट को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट समिति किसी भी दबाव में आकर कार्य नहीं करेगी और नियम व कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए ही निर्णय लेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button