चर्चित शराब घोटाला मामले में संलिप्त आबकारी अधिकारी को कोर्ट में पेश होने नोटिस

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित 2200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले मामले में आबकारी विभाग के अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। ED और EOW ने सभी संलिप्त आबकारी अधिकारियों को आज विशेष न्यायालय में पेश होने का नोटिस जारी किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक, आबकारी अधिकारी अपने-अपने अधिवक्ताओं के साथ आज कोर्ट में पेश होंगे। इन अधिकारियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश नहीं किया गया है, क्योंकि ये सभी राजपत्रित अधिकारी हैं और वर्तमान में विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं। इस मामले में अंतिम फैसला विशेष न्यायालय के निर्णय पर निर्भर करेगा।
इस मामले में आबकारी विभाग ने 18 अप्रैल को अभियोजन स्वीकृति का प्रस्ताव विधि विभाग को भेजा था, जिसे 20 मई को मंजूरी मिल गई। इस मंजूरी के बाद ED और EOW ने पूरक चालान पेश करने की तैयारी शुरू कर दी इसी कड़ी में आबकारी अधिकारियों को नोटिस जारी कर 5 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया। बता दें कि 2200 करोड़ रुपए के शराब घोटाला मामले में कई बड़े अधिकारियों और प्रभावशाली लोगों के नाम सामने आए हैं। जांच में कई अहम खुलासे हुए हैं, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।
