लूडो की आड़ में सट्टेबाजी का खेल, एमपी के चार गिरफ्तार

बिलासपुर। ऑनलाइन गेमिंग लूडो किंग की आड़ में सट्टा खिलाने वाले मध्यप्रदेश के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह आरोपी लोग व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर 20 प्रतिशत कमीशन पर दांव लगवाते थे। आरोपियों में शहडोल निवासी राहुल छाबड़ा , सुमित चांदवानी, ओम प्रकाश नागवानी और मोहित बर्मन आदि शामिल हैं। साथ ही पुलिस ने मौके से 5 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप और लाखों रुपये के सट्टा पट्टी लिखे दस्तावेज बरामद किए हैं। गौरतलब है कि सरकण्डा क्षेत्र के स्वर्णिम ऐरा कालोनी के एक मकान में वाट्सएप में ग्रुप बनाकर एप उपलब्ध कराकर आनलाइन लूडो में सट्टा खिलाने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम ने कॉलोनी के मकान नम्बर 152 में दबिश दी थी। .आरोपियों ने किराए पर मकान लिया था, और एक महिला के नाम पर बैंक खाता खोलकर रखा था, जिससे सट्टे का लेनदेन किया जाता था. आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 और 7 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
