ChhattisgarhMiscellaneous

भूस्खलन, किरंदुल-विशाखापत्तनम रेल लाइन पर आवाजाही ठप

Share

जगदलपुर। ओडिशा के कोरापुट जिले के पास मल्लीगुड़ा और जराटी स्टेशनों के बीच हुए भूस्खलन के कारण किरंदुल-विशाखापत्तनम रेल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है। बुधवार से ही जगदलपुर से चलने वाली यात्री और मालगाड़ियां प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी हैं।
भूस्खलन की वजह से पटरी पर पड़े मलबे को हटाने के लिए रेलवे 300 श्रमिकों और 13 मशीनों को लगाया गया है। वाल्टेयर मंडल के डीआरएम ललित बोहरा और रायगड़ा मंडल के डीआरएम अमिताभ सिंघल इसकी निगरानी कर रहे हैं। दो दिन से हो रही भारी बारिश के कारण इसमें दिक्कतें आ रही हैं। पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर और मलबा ट्रैक पर गिरा है। इससे पटरी पूरी तरह जाम हो गई। इसको देखते हुए रेलवे ने 10 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जगदलपुर से पुरी जाने वाली रथयात्रा स्पेशल ट्रेन को अब कोरापुट से रवाना किया जाएगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप ने कहा है कि स्थिति की नियमित निगरानी हो रही है, लेकिन सेवा कब तक शुरू होगी इसका स्पष्ट अनुमान अभी नहीं दिया जा सकता। .
इसके चलते इन ट्रेनों को रद्द किया गया है।
राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी, जगदलपुर-राउरकेला इंटरसिटी, जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस,
विशाखापत्तनम-किरंदुल पैसेंजर,किरंदुल-विशाखापत्तनम पैसेंजर,हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी,जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी,
विशाखापत्तनम-किरंदुल एक्सप्रेस,किरंदुल-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस और जगदलपुर-पुरी रथयात्रा स्पेशल आदि शामिल हैं ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button