अज्ञात कारणों से दो गुटों के बीच सड़क पर मारपीट

कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दो गुटों के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। यह घटना कोरबा मुख्य मार्ग की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक समूह, सड़क किनारे खड़े दो युवकों पर अचानक हमला कर देता है। घटना के दौरान मौके पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन मौजूद लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। किसी ने भी न तो झगड़ा रुकवाने की कोशिश की और न ही पुलिस को सूचना दी।

जानकारी के अनुसार, मारपीट करने वाले और पीड़ित दोनों ही कोरबा बस्ती के रहने वाले हैं। घटना की सूचना वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है। यह कोई पहली बार नहीं है जब कोरबा में सरेआम मारपीट की घटना हुई हो। इससे पहले भी कई बार युवकों के बीच मारपीट के वीडियो वायरल हो चुके हैं। कुछ महीने पहले कटघोरा के जामा मस्जिद परिसर में भी इसी तरह दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसका वीडियो सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई की थी।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला सामने आया है, लेकिन इस मामले में शिकायत नहीं की गई है। वीडियो के आधार पर दोषियों की पहचान के बाद आगे की करवाई की जाएगी।
