MiscellaneousNational
कोल्हापुरी चप्पल डिजाइन कॉपी करने का मामला: बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर

मुंबई। कोल्हापुरी चप्पल की डिजाइन कॉपी करने के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की गई है। इस याचिका के माध्यम से प्राडा और कडुना केली से मुआवजे की मांग की गई है। दरअसल बॉम्बे हाईकोर्ट में भारतीय पारंपरिक डिजाइनों की सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा भौगोलिक संकेत उत्पादों के उल्लंघन को रोकने के लिए याचिका दायर की गई है। जनहित याचिका में कहा गया कि प्राडा का “टो रिंग सैंडल” संग्रह मिलान में भारत की कोल्हापुरी चप्पलों से प्रेरित है। अधिवक्ता गणेश हिंगमिरे ने यह याचिका दायर की है।
