ChhattisgarhCrime

नशेड़ी ने मचाई सड़क पर तबाही, तीन बाइक सवार को कुचला

Share

कोरबा। बीती रात शहर की सड़कों पर रफ्तार का कहर टूटा। आईटीआई चौक से बुधवारी बाजार की ओर दौड़ती एक स्विफ्ट कार ने सड़क को मौत के मंजर में बदल दिया। युवा चालक ने एक के बाद एक तीन मोटरसाइकिल और एक साइकिल सवार को रौंद डाला। हादसे में 4 से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि एक 6 साल की मासूम बच्ची लापता है। रात करीब 10 बजे हुए इस दर्दनाक हादसे ने पथर्रीपारा से बुधवारी बस्ती तक अफरा-तफरी मचा दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक खंभा तक उखड़ गया। नशे में धुत चालक राहुल यादव (निवासी ढोढ़ीपारा, सीएसईबी कर्मचारी) ने पहले पथर्रीपारा में एक बाइक व टीवीएस चैम्प सवारों को कुचला। इसके बाद पार्षद मुकेश राठौर के घर के पास एक साइकिल सवार को टक्कर मारी दी। सरस्वती शिशु मंदिर के आगे एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर कार करीब 150 मीटर तक बाइक घसीटती चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी दौरान एक बच्ची कार में फंस गई थी, जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका।
हादसे की आवाज इतनी जोरदार थी कि इलाके के लोग घबरा उठे। जिसने भी टूटी-फूटी बाइकों और घायल लोगों को देखा, रूह कांप गई। यामाहा बाइक चालक के दोनों पैर कुचल गए हैं। टीवीएस चैम्प सवार की पहचान निहारिका क्षेत्र के रजाई-गद्दा विक्रेता के रूप में हुई है। घटना से गुस्साई भीड़ ने कार रोककर चालक की जमकर धुनाई की। सूचना पर सिविल लाइन थाना और सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र की टीम पहुंची। भीड़ ने आरोपी को पुलिस वाहन में बैठाने के बावजूद पीछा किया और जब गाड़ी जाम में रुकी, तो आरोपी को दोबारा खींचकर पीट दिया। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस उसे भीड़ से छुड़ाकर थाना ले गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button