ChhattisgarhCrime
मोड़ पर तेज रफ़्तार मालवाहक पलटी, 24 मजदूर घायल

खैरागढ़। मजदूरों से भरी तेज रफ्तार गाड़ी बीती शाम ग्राम बोरई के उदयपुर रोड मोड़ पर पलट गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इससे गाड़ी पर सवार 24 मजदूर घायल हो गए। घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पिकअप चालक तेजी से गाड़ी चला रहा था और मोड़ पर ब्रेक नहीं लगाई। इससे तेज रफ्तार पिकअप पलट गई। घायल मजदूरों ने अस्पताल प्रबंधन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है।
