
त्रिशूर। प्रदेश के पैरा खिलाड़ी श्रीमंत झा ने केरल के त्रिशूर में आयोजित नेशनल पैरा आर्म-रेसलिंग चैंपियनशिप में (85 किलो ) स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में देशभर के शीर्ष पैरा आर्म-रेसलर ने हिस्सा लिया था। फाइनल मुकाबले में श्रीमंत ने तमिलनाडु के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड जीता। उन्होंने अपनी जीत को अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले लोगों को समर्पित किया है । उनकी इस उपलब्धि पर प्रदेश आम रेसलिंग एसोसिएशन ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकलामनाये दी है। बधाई देने वालों में संगठन के प्रेसिडेंट जी. सुरेश बाबा, जनरल सेक्रेटरी श्रीकांत, कृष्णा साहू सहित अन्य लोग शामिल हैं। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामनाये की है ।
