ChhattisgarhMiscellaneous

खाद-बीज के लिए कांग्रेस ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Share

गरियाबंद। मैनपुर में किसानों को खाद -बीज की किल्लत को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन कर
मैनपुर SDM को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके पहले दोपहर 12 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए कृषि सहकारी समिति कार्यालय का घेराव किया और धरने पर बैठे। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तैनाती की गई थी।
धरने को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर यह आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार ग्रामीण इलाकों में शराब तो पहुंचा सकती है, लेकिन किसानों को समय पर खाद और बीज उपलब्ध नहीं करवा सकती है। खरीफ सीजन में मैनपुर क्षेत्र में डीएपी और अन्य जरूरी खाद किसानों को नहीं मिल पा रहे हैं। मजबूरी में किसान खुले बाजार में महंगे दामों पर खाद-बीज खरीद रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में हजारों हेक्टेयर में मक्का की खेती होती है और 75 प्रतिशत बोआई हो चुकी है। लेकिन स्थानीय स्तर पर खाद न मिलने से किसान ओडिशा जाकर ऊंचे दामों में मक्का बीज और खाद लाने को मजबूर हैं। ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री गेंदू यादव ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर किसानों को खाद-बीज उपलब्ध नहीं कराया गया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदू यादव, नेहाल नेताम, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष रूपेन्द्र सोम, महानसिंह ध्रुव, तीव सोनी, रामभरोसा, लिकेश यादव, सरपंच खेलन दिवान, दुलेन्द्र नेगी, एनएसयूआई अध्यक्ष सोनू यादव, डोमार साहू, ठाकुर राम यादव, उवैस भट्टी, लोकनाथ साहू, तनवीर राजपूत, पवन जगत, जाकिर रजा, बृजलाल सोनवानी, शांतु राम यादव, रोहन मरकाम, लोकेश सांडे, चरण यादव, सुकराम मांझी, खेलन साहू, गज्जू यादव, बृजलाल यादव, नीरा कपिल, सहदेव राम, सुकराम, चमरू राम नागेश, शिव कुमार, लकेश्वर नेताम, प्रभुलाल सोरी, हृदय ध्रुव, फागेश्वर नेताम, राकेश ठाकुर, लोचन नागेश, हरक मांझी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान मौजूद थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button