सम्पति विवाद में बड़े भाई पर बँसुला से हमला, मौत

रायगढ़। धान और जमीन बंटवारे को लेकर सगे बड़े भाई पर बँसुला से हमला कर दिया । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाने क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बैस्कीमुडा में 27 जून की रात 8 बजे अरविन्द पैकरा अपने बड़े भाई अर्जुन पैकरा (37 साल) के घर पहुंचकर धान और जमीन के बँटवारे की मांग की । . इसी दौरान पूर्व में भी धान बेचने की बात विवाद हो गया। इससे गुस्साए छोटे भाई अरविन्द ने घर में रखे बँसुला से अपने बड़े भाई अर्जुन के पेट में मार दिया। परिजनों ने बताया कि अर्जुन की तबीयत अधिक बिगड़ने पर उसका छोटा भाई अरविन्द ही 29 जून को इलाज कराने रायगढ़ ले गया था। जहां पहले दिन डॉक्टर से मुलाक़ात नहीं हो पाने के बाद दूसरे दिन अर्जुन को दूसरे चिकित्सक के पास ले जाया गया। तब डॉक्टर ने उन्हें पेट में अधिक जख्म हो जाने की बात कहकर इलाज करने से इंकार कर दिया। अर्जुन को घर ले जाने की सलाह दी। सही समय में इलाज न हो पाने के कारण घर लौटते वक्त उसकी मौत हो गई । लैलूंगा पुलिस को घटना की कल दोपहर को मिली, जिसके बाद गांव पहुंचकर पुलिस टीम ने परिजनों से पूछताछ के बाद हत्या के आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1) BNS के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
