ChhattisgarhMiscellaneous
फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 25 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू

रायपुर। प्रदेश में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती के तहत कुल 25 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने इस संबंध में विस्तृत सूचना जारी कर दी है। परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास फार्मेसी में डिप्लोमा और छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। आयु सीमा 1 जनवरी 2025 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
