ChhattisgarhCrime

युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Share

रायगढ़। बीती रात सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद आज आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। घटना रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सामारूमा की है।
25 वर्षीय राकेश यादव बीती रात बाइक से जा रहा था, तभी सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टक्कर हो गई। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने कहा कि इस मार्ग पर रोज़ भारी वाहनों को बेतरतीब ढंग से सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं। इससे आय दिन हादसे होते है। राकेश की मौत के बाद गांव में आक्रोश फूट पड़ा। परिजनों और ग्रामीणों ने आज सुबह मृतक का शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया और ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी तथा मुआवजे की मांग करने लगे।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राकेश मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। शासन की ओर से मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा की घोषणा की गई। इसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button