ChhattisgarhMiscellaneous
राज्य के स्थापना दिवस पर वायु सेना की टीम दिखाएगी करतब

रायपुर।राज्य की स्थापना दिवस (1 नवंबर 2025) के अवसर पर इस साल राजधानी रायपुर में भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण
एरोबेटिक का प्रदर्शन करेगी। यह आयोजन प्रदेश के युवाओं और नागरिकों में देशभक्ति, प्रेरणा और गर्व का भाव जगाने वाला होगा।
इस आयोजन की स्वीकृति रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दे दी है। उन्होंने बताया कि सांसद के आग्रह पर भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण’ टीम को रायपुर में प्रदर्शन के लिए प्रस्तावित समय पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए भारतीय वायुसेना की टीम द्वारा निर्धारित अभ्यास एवं सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए संपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होगा।
