ChhattisgarhMiscellaneous

शराब की बोतल में मकड़ी, पढ़े पूरी खबर

Share

राजनांदगांव। शराब की शीशी में मकड़ी के शरीर के टुकड़े निकलने से मदिरा प्रेमियों में हड़कंप मच गया है। मामला छुरिया क्षेत्र का है।

ग्राम पंचायत गैदाटोला में एक व्यक्ति ने शासकीय शराब दुकान से शोले प्लेन देशी मदिरा की 180 एमएल की शीशी खरीदी। जब शराब पीने के लिए जा रहा था । तभी अचानक उसको शीशी के अंदर कुछ तैरते हुए दिखाई दिया। देखने पर पता चला कि उस सील पैक शीशी के अंदर शराब के साथ एक मरी हुई मकड़ी का हिस्सा तैर रहा है। इसके बाद वह आदमी सकते में आ गया। इस बात की तहकीकात करने मदिरा दुकान के कर्मचारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गलती से ये शीशी दे दी गई है। उसे वापस लाओ दूसरी बदल कर दे देंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button