ChhattisgarhCrime
इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आग से लाखों का सामान खाक

दुर्ग। इंदिरा मार्केट स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान और गोडाउन में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। जो कुछ ही देर में दूसरे मंजिल को चपेट में ले लिया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। 1 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग से दुकान खाक हो गया। 7-8 लाख रुपए के नुकसान होने की बात कही गई है । मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बुधवार दोपहर भीड़भाड़ वाले इंदिरा मार्केट स्थित खत्री इलेक्ट्रॉनिक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
