CrimeNational

अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच ठग गिरफ्तार, 11 राज्यों में दिया ठगी को अंजाम

Share

कोंडागांव। फरसगांव पुलिस ने 11 राज्यों में करोड़ों की ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों पर करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी का आरोप है। यह कार्रवाई एसडीओपी फरसगांव अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने की। टीम में थाना फरसगांव के निरीक्षक संजय सिन्दे और साइबर सेल के विशेषज्ञ शामिल थे। आरोपियों को राज्य के बिलासपुर और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय. अक्षय कुमार (भा.पु.से.) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई । तफ्तीश की शुरुआत थाना फरसगांव में दर्ज अपराध क्रमांक 46/2025 से हुई, जब एक आरोपी भावेश तारम पकड़ा गया। वह म्यूल एकाउंट धारक था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि पूरा गिरोह लेयर सिस्टम में काम करता है।
लोगों को मामूली रकम का लालच देकर उनके नाम पर बैंक एकाउंट, एटीएम कार्ड, पासबुक और मोबाइल सिम हासिल करते थे। इसके बाद इनका इस्तेमाल साइबर ठगी में किया जाता था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button