ChhattisgarhMiscellaneous

सहायक जेल अधीक्षक व पति पर महिला प्रहरियों ने लगाए प्रताड़ना का आरोप

Share

कांकेर। कांकेर जिला जेल की महिला प्रहरियों और कर्मचारियों ने महिला सहायक जेल अधीक्षक रेणु ध्रुव और उनके पति बालकृष्ण चिन्ना पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत कलेक्टर से की है।
उन्होंने बताया कि जेल में संचालित महिला खंड में आने-जाने के लिए पृथक महिला गेट का इस्तेमाल करती थीं, लेकिन सहायक जेल अधीक्षक ने व्यवस्था में बदलाव कर महिला प्रवेश द्वार को बंद कर पुरुष खंड से आना-जाना करवा रही हैं। इस रास्ते में पुरुष कै’दियों का शौचालय व स्नानागार है।
वे किसी भी समय महिला वार्ड में आकर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को हमेशा स्थानान्तरण करने की धमकी देती रहती हैं। वे सबका गोपनीय चरित्रावली खराब कर देने की धमकी देती है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button