आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर डिप्टी सीएम साव का पलटवार

रायपुर। आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया आज राज्य के दौरे पर रायपुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वे यहाँ कांग्रेस की विचारधारा को और भी ज्यादा मजबूती देने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने इस दौरान भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को कॉर्पोरेट के तलवे चाटने का प्रशिक्षण बताया है। उनके इस बयान पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार किया है।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में आदिवासी समाज की तरक्की और बेहतरी के लिए जितने काम हुए, उतने कांग्रेस शासन में कभी नहीं हुए। कांग्रेस ने केवल अत्याचार किया, आज आदिवासियों के लिए बेहतर काम हो रहे हैं तो कांग्रेस को दर्द हो रहा है। उन्होंने आरोपों को निराधार और बेबुनियाद है। भाजपा प्रशिक्षण शिविर को कार्पोरेट के तलवे चाटने वाले प्रशिक्षण के बयान पर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि ये (कांग्रेसी) एक परिवार की चाटुकारिता करने वाले लोग हैं। प्रशिक्षण का ये क्या अर्थ समझेंगे? इन्हें मालूम ही नहीं है कि प्रशिक्षण असल में क्या होता है। भारतीय जनता पार्टी तो जनसंघ के जमाने से प्रशिक्षण करते आ रही है।
