ChhattisgarhCrime
नशे में धुत कार चालक ने कई गाड़ियों को ठोका, मालकिन ने की पिटाई

बिलासपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के साव गली में शराब के नशे में धुत एक चौकीदार ने कार चलाते हुए कई गाड़ियों को ठोक दिया। इसके बाद उसकी मालकिन ने सरेआम युवक को पीटा। लोगों ने इसका अपने मोबाइल पर वीडियो बनाया । घटना रविवार की बताई जा रही है । इसका वीडियो अब वायरल होने लगा है । महिला का नाम शिखा नामदेव है, जो साव गली में रहती हैं। आरोपी युवक रामजाने जूना बिलासपुर का निवासी है और नामदेव परिवार के यहां चौकीदारी का काम करता है।
