ChhattisgarhMiscellaneous

कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, बछड़े को बनाया शिकार

Share

कांकेर। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इमलीपारा के पास मंगलवार रात 9 बजे एक तेंदुआ कॉलोनी की बाउंड्रीवाल लांघता नजर आया। इससे इस क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कॉलोनी के अंदर तेंदुए ने एक बछड़े को अपना शिकार बनाया। इस घटना का वीडियो लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया।

मामला कांकेर वन परिक्षेत्र का है। इस घटना के बाद कॉलोनी में सन्नाटा पसर गया, खासकर छोटे बच्चों को लेकर लोग बेहद चिंतित हैं। वन परिक्षेत्र से लगे रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों का घुस आना कोई नई बात नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले भी भालू और तेंदुए कॉलोनी में घुस चुके हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button