भारतमाला घोटाले में दावा आपत्तियों की जाँच जारी

रायपुर। राज्य में भारतमाला परियोजना के मुआवजा घोटाला मामले में जांच जारी है। एडिशनल कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित चार अलग-अलग जांच टीमें शिकायतों की जांच में जुटी हुई हैं। रायपुर और दुर्ग संभाग में कुल मिलाकर 400 से ज्यादा नई दावा-आपत्तियां सामने आई हैं, जिनकी विस्तृत जांच की जा रही है। जांच टीमों ने संबंधित पटवारियों से मुआवजा वितरण से जुड़े दस्तावेज और प्रतिवेदन मांगे हैं। साथ ही पक्षकारों और शिकायतकर्ताओं को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं। रायपुर संभाग में अब तक 150 से ज्यादा और दुर्ग संभाग में 250 से अधिक दावा-आपत्तियां दर्ज की गई हैं। विधानसभा के मानसून सत्र से पहले जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी जा सकती है। भारतमाला परियोजना के तहत विशाखापट्टनम रायपुर तक बन रही कॉरिडोर में एसडीएम निर्भय साहू एवं अन्य राजस्व विभाग के अधिकारियों ने भूमाफियों को कई गुना ज्यादा मुआवजा राशि दिलवाया है।
